Jaunpur News: जेसीआई के मीट कार्यक्रम में पीहू खरे को किया गया सम्मानित

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जेसीआई के मल्टी एलओ मीट कार्यक्रम का शुभारम्भ पीहू खरे ने गणेश वंदना से किया जिसके बाद उसके मनमोहक नृत्य ने सभी लोगों का मन मोह लिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिद्धार्थ भटनागर ने पीहू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बता दें कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिद्धार्थ भटनागर के आगमन पर जोन प्रेसिडेंट गौरव अरोड़ा, जोन वाइस प्रेसिडेंट सोनम चतुर्वेदी एवं टूर कॉर्डिनेटर गौरव सेठ की उपस्थिति में मल्टी एलओ मीट का आयोजन हुआ।

इस मौके पर जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, चेतना की अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव, युवा के अध्यक्ष अवनीश केसरवानी, जेसीआई शाहगंज सिटी की अध्यक्ष दीपा सेठ एवं जेसीआई शाहगंज संस्कार के अध्यक्ष विनायक गुप्ता ने अपनी कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इसके बाद श्री भटनागर ने जेसीआई के महत्व पर प्रकाश डालते हुये सभी अध्यक्षों की उत्कृष्ट कार्यशैली की सराहना किया।

इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सिंह, पास्ट जोन प्रेसिडेंट आलोक सेठ, पास्ट जोन प्रेसिडेंट राधेरमण जायसवाल, गुलाम साबिर, जोन कॉर्डिनेटर मीरा अग्रहरि, जोन कॉर्डिनेटर आकाश केशरवानी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। जोन प्रेसिडेंट गौरव अरोड़ा ने सभी अध्यक्षों के कार्यों की प्रशंसा करते हुये उन्हें भविष्य के लिये प्रेरित किया।

9thAnniversary: वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें