Jaunpur News: गोमती नदी उफान पर, मंदिरों में भरा पानी

गलियों में घुसे बारिश के पानी ने खोली नगर पालिका की पोल

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिले में रविवार को तड़के मौसम का मिजाज बदल गया। एक तरफ जहां बारिश से तापमान कम हुआ है वहीं दूसरी तरफ शहर की दुर्दशा की तस्वीरें सामने आयी हैं। इसके अलावा बारिश से किसानों के चेहरे पर भी खुशियां लायी। वहीं श्रावण के महीने में मां आदि गंगा गोमती स्वयं बाबा गोमतेश्वर महादेव के मंदिर में पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक कर रही हैं। गोमती नदी का जलस्तर साढ़े 9 फीट पर पहुंच चुका है। वहीं भक्त भी पानी से होकर मंदिर तक पहुंच रहे हैं और बाबा गोमतेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ इस बारिश से शहर की दुर्दशा की तस्वीरें सामने आयी है। जगह-जगह सड़कों, गलियों में पानी भर गया जिससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं कालीकुत्ती ओलंदगंज मार्ग पर हर बार की तरह इस बार भी 1 फीट तक पानी सड़कों पर भर गया जिससे आवागमन में परेशानी हुई और स्थानीय लोगों के घरों में नाली का गंदा पानी घुस गया जिससे उनकों फजीहत का सामना करना पड़ा।

 शहर के प्रमुख मोहल्ले लाइन बाजार से कलेक्ट्रेट रोड, ईशापुर, पुरानी बाजार, शाहगंज रोड सहित कई ऐसे इलाकों में पानी भरने की खबरें सामने आयी हैं। वहीं शास्त्री पुल के नीचे एक बार फिर सड़क धंसने की तस्वीर भी कैमरे में कैद हुई। यहां पर बारिश के दिनों में 5वीं पर सड़क धंसने की खबर सामने आयी है। बारिश के चलते परेशान हुए लोगों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन हर बार की तरह इस बार भी ठीक से साफ सफाई नहीं कराई जिसके चलते हम लोगों की दुर्दशा हो रही है। नगर पालिका केवल कागज़ों पर तैयारी करता है जिसका परिणाम यह है कि कुछ घंटे की बारिश में सड़कें, गलियां जलमग्न हो जाती हैं।

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें