Jaunpur News: प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर 30 को धरना

शिक्षक संघ ने बैठक कर बनाई रणनीति

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठुकराई गुट की एक बैठक प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में जिलाध्यक्ष तेरस यादव की अध्यक्षता में तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज जौनपुर में हुई। प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर 30 अगस्त 2025 को प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर धरना दिये जाने के सम्बन्ध में बैठक में व्यापक विचार-विमर्श हुआ।

प्रान्तीय संरक्षक रमेश सिंह ने कहा कि संगठन की 10 सूत्री मांगों को लेकर जिला कार्यकारिणी जनपद जौनपुर में जोरदार धरना-प्रदर्शन के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी करें। सेवा सुरक्षा, ऑफलाइन स्थानान्तरण, तदर्थ शिक्षकों सहित अन्य ज्वलन्त मुद्दों पर संघर्ष की आवश्यकता है। तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण कराने के लिए सम्बंधित शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठुकराई ) पर भरोसा रखें संगठन सभी साथियों की सेवाएं विनियमित करा कर दम लेगा। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अगस्त क्रांति मना रहा है भारत माता फाउंडेशन

प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह ने अपने उद्धबोधन में कहा कि जनपद जौनपुर पूरे प्रदेश में मिशाल के तौर पर देखा जाता है, इसलिए जोरदार उपस्थिति के साथ धरना-प्रदर्शन किया जाना चाहिए। सदस्यता की चर्चा करते हुए कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का आह्वान किया कि सभी लोग एक बार पुन: लगकर सदस्यता शत-प्रतिशत करा लें।

जिलाध्यक्ष तेरस यादव ने बताया कि अब तक 106 विद्यालयों की 1203की सदस्यता प्राप्त हो चुकी है और सक्रिय साथियों एवं प्रदेश संरक्षक, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मण्डलअध्यक्ष के सहयोग से शत-प्रतिशत सदस्यता करा ली जायेगी। बैठक को कार्यकारी अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, कोषाध्यक्ष हसन सईद, डा-गजाधर राय, बद्रीनाथ सिंह, दयाशंकर यादव, प्रधानाचार्य इन्द्रपाल सिंह, दिलीप कुमार सिंह, रामप्रकाश यादव, हिमांशु सिंह, सन्तोष कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार मिश्र, ओमप्रकाश सिंह, गुंजन श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षकों ने भी सम्बोधित किया। बैठक का सफल संचालन जिलामंत्री ठाकुर प्रसाद तिवारी ने किया।

जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें