Jaunpur News: जन्म जन्मान्तरों के पुण्य से मिलता है यह मानव तन: पंकज महाराज
सुजियामऊ गांव में स्थित मां काली मंदिर बड़ी बाग में आयोजित सत्संग में उमड़ी भीड़
नया सवेरा नेटवर्क
बक्शा, जौनपुर। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज महाराज ने कहा कि जन्म जन्मान्तरों के पुण्य से ही यह मानव तन मिलता है। वे अपनी 122 दिवसीय जनजागरण यात्रा के तहत ब्लाक बक्शा के सुजियामऊ गांव में स्थित मां काली मंदिर बड़ी बाग में आयोजित सत्संग सभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि समस्त आत्माएं प्रभु के पास से आ रही है। देववाणी आकाशवाणी से उतार कर मानव शरीर में लाया गया। धरती पर पैदा होते ही शब्द ‘नाम’ से उसका सम्बन्ध टूट गया। उसे अब यह बोध नहीं रहा कि वह कहां से आया तथा मृत्यु के बाद कहां जाना है? मनुष्य कर्मों के बन्धन में फंस कर वह विभिन्न योनियों में भटक नर्क चौरासी की यातनाएं झेलता है। जन्म जन्मान्तर के पुण्य से यह मानव तन मिल गया है परन्तु अब इसको व्यर्थ में जाने न दें। प्रभु की जीते जी प्राप्ति करने वाले सन्त सदगुरु की तलाश करें। गुरु जो भजन का प्रसाद दें उसे लेकर जीवन सफल बनायें।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: इतिहास से सीख लेकर समाज को दिशा दें विद्यार्थी : प्रभात सिंह
पंकज महाराज ने कहा कि प्रभु बहुत दयालु है उसने ही अपने अजर अमर संसार से संतों को धरा धाम पर भेजा है। उन्होंने कहा कि दुनिया के लोग संसार की विद्या को पढ़कर अहंकार में डूब जाते हैं उन्हें लगता है कि उनके जैसा कोई नहीं, लेकिन वे अल्पज्ञानी है उन्हें यह ज्ञान नहीं की दुनिया का ज्ञान जहां समाप्त हो जाता है उसकी चोंटी से आध्यात्मिक ज्ञान प्रारम्भ होता है। इस परमात्मा के बनाये मनुष्य शरीर में जो लोग मांस के लोथड़े डालते हैं, शराब आदि का सेवन करतें है उन्हें कठोर सजा मिलेगी। मांसाहार छोड़ कर शाकाहारी बनना, नशों को त्यागना, चरित्र उत्थान समय की मांग है। इस दौरान ऋषिदेव श्रीवास्तव, अरुण कुमार वर्मा, महेन्द्र कुमार बिंद, रतनलाल प्रजापति, राजबहादुर शर्मा, रामचंद्र यादव, प्रधान मनोज यादव, प्रधान राम सहाय गब्बर, मास्टर कमलेश यादव, डा. राममूर्ति चौहान, आश्रम प्रबंधक सन्त राम चौधरी, सहयोगी संगत संदीप कुमार, मलिखेराम सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहें।
विज्ञापन |