Jaunpur News: डिजिटल क्राप सर्वे करने में पंचायत सहायकों ने जताई असमर्थता

बीडीओ को ज्ञापन देकर की सहूलियतों की मांग

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। डिजिटल क्राप सर्वे कराने में लगाई गई ड्यूटी के खिलाफ गुरुवार को पंचायत सहायक विवेक कुमार के नेतृत्व में सभी सहायकों ने लामबंद हो कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने एक सभा कर  बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने उक्त कृषि कार्य के सर्वे वे में और भी सुविधाएं व सहूलियतें दिए जाने की बात कही। पंचायत सहायकों ने आरोप लगाया कि सर्वे ऑनलाइन किया जाना है जिसके लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन फोन आवश्यक है। इसके अलावा खेतों के सर्वे के दौरान जहरीले जंतु के काटने से खतरा बना रहेगा। मौत होने पर 10 लाख की आर्थिक सहायता व एक आश्रित को सरकारी नौकरी दिए जाने के आदेश के बाद ही वे सर्वे करेंगे। इस मौके पर पंकज वनवासी, रजनीश, विपिन कुमार, वंदना कश्यप, राम अवतार, विक्की, गुड़िया, शिवांगी, अनिल, कंचन,सोनम आदि मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शाकाहार व नशामुक्ति का संदेश लेकर पहुंची जयगुरुदेव यात्रा


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं




नया सबेरा का चैनल JOIN करें