Jaunpur News: शाकाहार व नशामुक्ति का संदेश लेकर पहुंची जयगुरुदेव यात्रा
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा की ओर से निकली 122 दिवसीय शाकाहार-सदाचार एवं मद्यनिषेध जनजागरण यात्रा ने बुधवार को थाना सरपतहा क्षेत्र के बुढ़ूपुर गाँव में 29वां पड़ाव डाला। गुरुवार को सत्संग में संत पंकज जी महाराज ने लोगों से शाकाहारी जीवन अपनाने, नशा छोड़ने और ईमानदारी से परिवार का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मांसाहार और शराब से बीमारियां व सामाजिक बुराइयां बढ़ती हैं, जबकि भजन-भक्ति से आत्मकल्याण होता है। सत्संग कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष ऋषिदेव श्रीवास्तव, शिव प्रसाद यादव, नर सिंह यादव एडवोकेट, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, बाबू राम यादव समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें | National : अंतरिक्ष से भारत आज भी सारे जहां से अच्छा दिखता हैः शुभांशु शुक्ला
![]() |
विज्ञापन |
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news