Mumbai News: रवि व्यास की शिकायत के बाद जागा मनपा प्रशासन, ठेकेदार पर लगाया दंड

नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। सार्वजनिक शौचालयों में ठेकेदार द्वारा पानी सप्लाई नहीं करने और साफ सफाई में अनियमितता की वजह से आम जनता को होने वाली असुविधा और परेशानी को लेकर मीरा भायंदर भाजपा नेता (145) विधानसभा चुनाव प्रभारी एड. रवि व्यास ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. इस विषय को लेकर रवि व्यास ने आयुक्त को पत्र लिखकर भायंदर के प्रभाग क्रमांक 1 के गणेश देवल नगर, जय अंबे नगर 1 और 2,नेहरू नगर, शास्त्री नगर, भोला नगर, बाबासाहेब आंबेडकर नगर, मुरधा खाड़ी जैसे झोपड़पटी इलाकों में विशेष तौर पर ठेकेदारों द्वारा महिलाओं को अपमानित करने वाले कृत्य की तरफ ध्यान केंद्रित करने की मांग की थी. जिसके बाद प्रशासन जागृत हुआ और स्वच्छता विभाग द्वारा स्वयं निरीक्षण किया गया और ठेकेदार के खिलाफ मिली शिकायत को सही पाया गया. इसी आधार पर ठेकेदार मे. सुमित फेसिलिटीज लिमिटेड. पर टेंडर की शर्तो के मुताबिक  निर्धारित रकम पर 5 प्रतिशत का दंड लगाते हुए भविष्य में ऐसी शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है.एड. रवि व्यास ने इस कार्रवाई पर संतोष जताते हुए मनपा आयुक्त राधाविनोद शर्मा का आभार व्यक्त किया है. साथ ही आम नागरिकों को होने वाली परेशानियों के लिए ज़वाबदार ठेकेदारों पर नकेल कसने की मांग दोहराई है।

9thAnniversary: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें