Jaunpur News: तीर्थराज हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं व प्रसूताओं को किया जागरूक

बीमारी से बचाव का सुरक्षा कवच है स्तनपान, मां का दूध संपूर्ण आहार: डा. मुकेश शुक्ल

स्तनपान कराने से कम हो जाती है कैंसर की सम्भावना, कई अन्य बीमारियों से बच जाती हैं : डा. शिखा शुक्ला

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। विश्व स्तनपान सप्ताह के तीसरे दिन रविवार को तीर्थराज हास्पिटल कलीचाबाद में स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता बालरोग विशेषज्ञ डा. मुकेश शुक्ल ने गर्भवती महिलाओं को स्तनपान से शिशु व मां को होने वाले लाभ के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि मां का दूध एक संपूर्ण आहार है। स्तनपान आपके लाडले के लिए बीमारी से बचाव का सुरक्षा कवच है।

उन्होंने कहा कि नवजात को पहले छह महीने तक सिर्फ मां का दूध देना चाहिए। मां का दूध बच्चे में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाती है और कई संक्रमित बीमारियों से बचाती है। उन्होंने बताया कि शिशु को स्तनपान कराने से शिशु की मृत्यु दर को कम करता है। मां को शिशु को दो वर्ष से अधिक समय तक स्तनपान कराना जारी रखना चाहिए। बोतल से दूध पिलाना शिशु के लिए हानिकारक हो सकता है। शिशु को डायरिया बीमारी से ग्रस्त कर सकता है। स्तनपान कराने के दौरान धूम्रपान अथवा शराब का सेवन न करें।

स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. शिखा शुक्ला ने कहा कि स्तनपान कराने से स्तन कैंसर की संभावना कम होती है। शिशु को स्तनपान कराने से प्रसव से पहले खून बहना और एनीमिया की संभावना को कम करता है। स्तनपान कराने से मां को अपनी पुरानी शारीरिक संरचना प्राप्त करने में सहायता करता है और स्तनपान कराने वाली माताओं के बीच मोटापा सामान्यतः कम पाया जाता है।  गोष्ठी को वरिष्ठ चिकित्सक डा. कल्पना शर्मा, डा. आशीष कुमार,  अस्पताल के प्रबंधक प्रवीण तिवारी,  हेमंत कुमार श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा सहित मरीज, तीमारदार मौजूद रहे। डा. नीलेश शुक्ल राहुल ने सभी के प्रति आभार जताया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार


9thAnniversary: श्री कृष्णा न्यूरो मानसिक रोग चिकित्सालय के डा. हरिनाथ यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें