Jaunpur News: इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स ने बटोरे सम्मान
नया सवेरा नेटवर्क
Jaunpur News: इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में आयोजित निबंध लेखन, वाद-विवाद एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 21 यूपी बटालियन एनसीसी के अतुल कुमार ने निबंध लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सलोनी अग्रवाल को द्वितीय पुरस्कार मिला। 8 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी में श्रद्धा राठौर ने पेंटिंग में प्रथम स्थान, मुस्कान ने निबंध लेखन में द्वितीय स्थान, रिम्मी और रति ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में भारती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वाई. डी. एस. आर्या ने एनसीसी कैडेट्स को शुभाशीष प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विश्वविद्यालय के डीन प्रो. आर. के. शुक्ला और डायरेक्टर ऑफ इंडस्ट्री पार्टनरशिप प्रो. तल्हा खान ने भी कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। सहायक प्राध्यापक एवं सीटीओ एनसीसी राघवेंद्र रस्तोगी ने आतंकवाद विषय पर विचार व्यक्त करते हुए कैडेट्स को भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में पीआई जितेन्द्र शर्मा, ज्योति प्रकाश एवं अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: गौरा कईलू कवन जतनवा, तू बर बऊरहवा पईलू ना’