Mumbai News: विलेपार्ले कल्चरल सेंटर द्वारा शिवदुर्गों की यूनेस्को उड़ान के निमित्त कार्यक्रम का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। विलेपार्ले कल्चरल सेंटर द्वारा शिवदुर्गों की यूनेस्को उड़ान के निमित्त इस विशेष और गर्वपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया है। इस अनोखे आयोजन में सभी शिवप्रेमियों से उपस्थित रहने का आग्रह आयोजक एवं विलेपार्ले के विधायक एडवोकेट पराग अळवणी ने किया है। यह कार्यक्रम सोमवार, 11 अगस्त 2025 को सायं 6:15 बजे, मास्टर दीनानाथ मंगेशकर नाट्यगृह, विलेपार्ले (पूर्व) में संपन्न होगा। हाल ही में यूनेस्को द्वारा भारत के महाराष्ट्र राज्य के 11 और तमिलनाडु के 1 ऐसे कुल 12 शिवदुर्गों को विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी गई है, जो कि अत्यंत गौरव की बात है। इस उपलक्ष्य में इन दुर्गों की विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु यह ज्ञानवर्धक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ इतिहासकार तथा दुर्ग विशेषज्ञ पराग लिमये युद्धनीति की दृष्टि से इन 12 शिवदुर्गों की ऐतिहासिक महत्ता का वर्णन करेंगे। साथ ही, छत्रपती शिवाजी महाराज के अद्वितीय पराक्रम, शौर्य एवं नीति से प्रेरित लोकप्रिय शिवस्फूर्तिदायक गीतों की प्रस्तुति काव्या खेडेकर, अथर्व कर्णिक, वैदेही परांजपे, हर्षवर्धन गोरे, प्राजक्ता रानडे, अर्चना गोरे, मंदार आपटे, ऋषिकेश रानडे व मिलिंद करमरकर जैसे ख्यातनाम गायक कलाकारों द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम सभी शिवप्रेमियों के लिए निःशुल्क रखा गया है। निःशुल्क प्रवेश पत्र रविवार, 10 अगस्त 2025 को प्रातः 8:30 बजे से, दीनानाथ नाट्यगृह परिसर से प्राप्त किए जा सकेंगे।