Mumbai News: स्वच्छता अभियान के साथ मुफ्त चिकित्सा शिविर संपन्न
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका जी-दक्षिण विभाग के जीजामाता नगर -2 स्वास्थ्य केंद्र (आरसीएच) द्वारा बीडीडी चाल 94 से 100 एवं सासमीरा स्वास्थ्य केंद्र द्वारा 1 से 6 तथा केशव आली सोसायटी में गुरुवार दिनांक 7 अगस्त 2025 को मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन जी दक्षिण स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र मोहिते सर के दिशा निर्देशन में डॉ मधुरा बागले एवं डॉ प्रज्योत चौहान की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें | Article: भारतीय कौशल नारी सब पर भारी
शिविर में समाज विकास अधिकारी राजेश सुरवाडे,मलेरिया निर्मूलन निरिक्षक सुनील मोरे,मलेरिया निर्मूलन अन्वेषक अमित शिंदे,विनयकुमार शर्मा, सासमीरा स्वास्थ्य केंद्र से एएनएम प्रियंका कदम,लता परदेशी,माया टेकडे तथा आरसीएच स्वास्थ्य केंद्र से पीएचएन सुभदा वाणी,एएनएम सुजाता परब,अर्पिता उम्बासकर,प्रिती चौधरी,श्रेया गमरे के साथ सभी परिचारिकाएं उपस्थित थी।उक्त मेडिकल कैंप में सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया जहां मलेरिया रक्त जांच, रक्तचाप,मधुमेह,ब्लडप्रेशर,सर्दी- जुकाम,खांसी की जांच एवं औषधि उपचार मुफ्त में किया गया।मुफ्त चिकित्सा शिविर के साथ प्रेम नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जहां मुख्य रूप से पूर्व नगरसेवक आशीष चेंबुरकर उपस्थित थे। विभाग के कीट नियंत्रण समन्वयक विजय रावराणे, रोहिदास भोजने के देखरेख में धुंवा एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया।