Mumbai News: प्रेमचंद जयंती पर भावाभिव्यक्ति समारोह का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। एचएसएनसी विश्वविद्यालय, भाषा विभाग द्वारा ''मुंशी प्रेमचंद जयंती'' के अवसर पर के.सी. महाविद्यालय में ''भावाभिव्यक्ति समारोह'' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षको ने मुंशी प्रेमचंद के जीवन, उनके साहित्यिक योगदान और उनके द्वारा समाज को दिए गए संदेशों के बारे में गहराई से जानने का प्रयास कियाl कार्यक्रम की शुरुआत मुंशी प्रेमचंद के जीवन के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी से हुई।
इसके बाद सानिका वाघे, रचित कोलंबकर, शिखा गुप्ता, आलोक सिंह, स्नेहा चौधरी, तारोनिशा भिवंडीवाला, वंदना चौरसिया, अलीअसगर उनवाला एवं जय अग्रवाल आदि विद्यार्थियों ने प्रेमचंद के जीवन एवं उनकी कहानियों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संयोजन विभाग के समन्वयक एवं के.सी. महाविद्यालय हिन्दी-विभाग के अध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार राय मार्गदर्शन में सहायक प्राध्यापक मिस गरिमा ने किया। इस अवसर सहायक प्राध्यापक डॉ. सुधीर कुमार चौबे एवं आशा उपाध्याय तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: योग गुरु अरविंद कुमार को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
![]() |
विज्ञापन |