Jaunpur News: लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा राखी मेकिंग कंपटीशन का आयोजन, बच्चों में दिखा उत्साह
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन सदानंद सरस्वती शिशु मंदिर नखास में आयोजित की गयी, जिसमें लगभग 130 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता और कलात्मक कौशल विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता में छात्रों को अपनी पसंद की सामाग्री उपयोग करके राखी बनाने के लिए कहा गया था जिसमें लगभग 45 बहनों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय का पुरस्कार दिया गया। अन्य छात्रों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में पेंसिल बॉक्स,कलर व अन्य स्टेशनरी सामान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग कर व पुरस्कार प्राप्त कर बच्चे बहुत ही खुश हुए। बच्चे रंगीन धागे, मोती, बटन, स्टोन, रंगीन कलर फोम के कट जैसी चीजों से बड़े उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर प्रतियोगिता में भाग लिया। उन बच्चों की कला को देखते हुए एमजेएफ मनीष गुप्ता ने बच्चों को राखी के पर्व पर उसकी विशेषता बताई और उनका उत्साह और हौसला बढ़ाया। इसी उपलक्ष में रीजन चेयरपर्सन ला प्रतिमा गुप्ता ने भी भाई बहन के इस सुंदर त्यौहार का महत्व समझाया। अध्यक्ष ला डा. राजेश मौर्या ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार संस्कृतिक कार्यक्रम सामाजिक समरसता को मजबूत करता हैं। धन्यवाद व आभार सचिव ला खुशबू गुप्ता द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में संयोजक ला गणेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष ला नूपुर सिंह, ला डा सुलोचना सिंह, ला धीरज गुप्ता, ला डॉ. रश्मि मौर्या, ला गौरव श्रीवास्तव, ला देवेश गुप्ता, ला सुनील कश्यप, प्रियंका गुप्ता, ला धनंजय पाठक, ला अजय श्रीवास्तव सहित अन्य प्रमुख सदस्य तथा विद्या भारती के संभाग निरीक्षक कमलेश, विद्यालय के प्रधानाचार्य शिरीष पाठक व अन्य आचार्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कमरे में फंदे से लटका मिला महिला का शव