Bareilly News: पंकज के बलिदान दिवस पर लेफ्टिनेंट कर्नल सत्य प्रकाश को किया सम्मानित
पंकज अरोरा वीरता और बहादुरी की मिसाल थे: डा.अरुण कुमार
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में शहीद पंकज अरोरा के 22वें बलिदान दिवस पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वन मंत्री डा.अरुण कुमार, पूर्व मेयर डा. आई. एस. तोमर, क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और अन्य वक्ताओं ने पंकज अरोरा के देश के लिए किये गए योगदान की चर्चा की। डी.डी. पुरम शहीद स्मारक पर पंकज अरोरा को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 2003 में ऑपरेशन पराक्रम में लेफ्टिनेंट पंकज ने अपने अदम्य साहस वीरता का परिचय देते हुए मात्र 25 वर्ष की आयु में जम्मू कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में आतंकवादी विरोधी कार्यवाही के दौरान कई आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। लेकिन मुखबिरों की गलत सूचना के कारण वह वीरगति को प्राप्त हुए। पंकज अरोरा वीरता और बहादुरी की मिसाल थे।
उनकी याद को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए मानव सेवा क्लब ने कारगिल युद्ध में विजय पताका फहराने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल सत्य प्रकाश साहू को ग्यारहवाँ पंकज अरोरा वीरता सम्मान प्रदान किया । उन्हें यह सम्मान पूर्व मेयर डा. आई.एस. तोमर, यू पी के वन मंत्री डा. अरुण कुमार, पंकज के पिता श्याम सुंदर अरोरा, माता प्रेम लता, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, प्रदीप माधवार, जसवंत सिंह भाकुनी, मुकेश सक्सेना ने दिया।
सभासद सतीश कातिब, पूर्व सभासद गुलशन आनंद, अभय सिंह भटनागर, मंजू लता, वेद प्रकाश, इन्द्र देव त्रिवेदी, बिपिन गर्ग, जी.एस. मेहरा, कैप्टन राम लाल, शचीन्द्र सक्सेना, किरन सक्सेना, नरेश मलिक,मुकेश सक्सेना स्वाति सक्सेना सहित एक्स सर्विस मेन एसोसिएशन के सदस्यों ने पंकज अरोरा को श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन और सभी का आभार सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें | Entertainment News: शिरीन-फ़रहाद पर बोमन ईरानी, कुछ कहानियाँ दिल में हमेशा बस जाती हैं
![]() |
विज्ञापन |