Jaunpur News: एक ही रात 3 घरों से लाखों रुपए की चोरी
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। हौसलाबुलंद चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के बदौआ गांव में बीती रात चोरों ने तीन घरों से नगदी सहित लगभग लाखों रुपए मूल्य के आभूषण गायब करने में सफल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल में जुटी रही। बताते हैं कि चोर बदौआ गांव के विजय श्रीवास्तव के मकान में घुसकर लाखों रुपए मूल्य का आभूषण उठा ले जाने में सफल रहे। घर में पति-पत्नी व एक बहू थी। चोरों ने सभी को उनके कमरों में बंद कर दिया। इसके बाद अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा जेवर उठा ले गए। गांव के ही सुभाष चंद्र मिश्रा ने बताया कि उनके घर में चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और दो कमरों में ताला तोड़कर अंदर रखी अलमारी से लगभग 2 लाख मूल्य के आभूषण ले जाने में सफल रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सीसीटीएनएस में गौराबादशाहपुर थाना जनपद में बना अव्वल
इसी क्रम में गांव निवासी राकेश पटेल के घर में घर की मरम्मत के दौरान लगाई गए बांस के सहारे खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए और घर में रखी अलमारी तोड़कर उसमें से लगभग 7 लाख मूल्य का आभूषण निकाल लिए। रात के 1:30 बजे घर की महिलाओं ने चोरों को देखकर शोर मचाया। चोर वहां से भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर नहीं मिली है। मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।