Jaunpur News: अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से 2 युवकों की मौत

नया सवेरा नेटवर्क

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालगंज रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल के पास अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि लगभग साढ़े 10 बजे  24 वर्षीय अभिषेक सोनकर उर्फ गब्बर पुत्र सुरेंन्दर सोनकर और 19 वर्षीय सूरज सोनकर पुत्र दीपचंद सोनकर निवासी लालपुर का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से परिजनों सहित क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। स्टेशन अधीक्षक ने घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार की सुबह करीब 8 बजे सैकड़ों की संख्या में सोनकर बस्ती के लोग स्थानीय थाने पर पहुंचकर मारपीट कर शव को रेलवे लाइन पर रखने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। वहीं पुलिस का कहना है कि मामला जीआरपी थाने से जुड़ा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। किसी तरह से समझाने बुझाने के बाद तब जाकर मामला शांत हुआ। वहीं क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गर्म है। घटना के बाबत तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं मृतक अभिषेक उर्फ गब्बर सोनकर पूर्व में एक हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त था। घटना को उससे भी जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक किसी के विरुद्ध मामला दर्ज नहीं किया गया था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सड़क हादसे में युवक की मौत, दो घायल

प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें