BREAKING

Jaunpur News: पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बनें विक्रांत शर्मा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र के औंका गांव निवासी विक्रांत शर्मा की दिल्ली दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद पर मंगलवार को नियुक्ति होने की खबर मिलते ही  परिजनों सहित क्षेत्रीय लोगों में भारी हर्ष व्याप्त है। हर्ष व्याप्त करने वालों में बटेश्वर नाथ शर्मा ,प्रेमचंद शर्मा , जनार्दन शर्मा , कमला प्रसाद शर्मा , मारकंडेय सिंह मुन्ना ,संजीव शर्मा ,विनोद शर्मा , रामसागर शर्मा आदि लोग शामिल हैं।पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने  नियुक्ति पत्र जारी करते हुए अपेक्षा व्यक्त किया है कि श्री शर्मा एसोसिएशन के मुख्य उद्देश्यों को बनाए रखने के साथ ही नेतृत्व मार्गदर्शन करते हुए नीति निर्माण में सहायता करेंगे। पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने उनकी नियुक्ति सद्भावनापूर्वक और सामाजिक कल्याण एवं खेल विकास के क्षेत्र में उनके अनुभव , समर्पण और योगदान के आधार पर की है। उपाध्यक्ष पद पर हुई नियुक्ति के बाद विक्रांत शर्मा ने बताया कि वह एसोसिएशन के नियमों एवं विनियमों तथा लागू वैधानिक एवं कानूनी प्रावधानों के अनुसार आपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

यह भी पढ़ें | शोर बहुत जोर है चुनाव आयोग चोर है

जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें