Jaunpur News: जौनपुर में 'जामाताड़ा गैंग' के इंटरस्टेट 3 शातिर गिरफ्तार

1 लैपटाप, 4 मोबाइल, 5 बैंक पासबुक, 9 बैंक एटीएम कार्ड, 2 आधार कार्ड बरामद

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में लाइन बाजार प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में उ.नि. ईशचन्द यादव की टीम ने साइबर ठगी करने वाले 'जामाताड़ा गैंग' के 3 शातिर इंटरस्टेट अपराधियों को 29 अगस्त 2025 को साइबर ठगी से प्राप्त पैसे व साइबर ठगी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण के साथ भोर में करीब पौने 3 सिटी स्टेशन के बाहर दक्षिणा होटल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

jaunpur-news-vicious-interstate-criminals-jamatara-gang-arrested-jaunpur

विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

उ.नि. ईशचन्द यादव द्वारा तहरीर पर मु.अ.सं. 338/25 धारा 319, 318, 338, 336, 340, 111 बीएनएस व 66डी आई.टी. एक्ट थाना लाइनबाजार बनाम अर्न्तप्रान्तीय आनन्द सिंह पुत्र परमानन्द सिंह निवासी ग्राम मंजौर थाना वारिसअली गंज जनपद नेवादा बिहार, जितेंद्र कनौजिया पुत्र शेखू कनौजिया निवासी भंडेरी थाना केराकत और मो. सहीम पुत्र रिजवान शेख निवासी बरहीं नेवादा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी के पंजीकृत हुआ है।

ठगी का तरीका नं. 1

अभियुक्त आनन्द सिंह पूछताछ पर बताया कि मेरा असली मोबाइल नंबर 8709867284 व 8002850071 है फर्जी मोबाइल नंबर 8102971123 व व्हाट्सएप मोबाइल नंबर फर्जी 9044751498 है। बताया कि मैं लड़कों को पैसा कमाने का झांसा देकर के उनका पहले असली आधार कार्ड अपने फर्जी व्हाट्सएप नंबर पर मंगाता हूं फिर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आधार कार्ड का पता बदलवा देता हूं। आधार कार्ड के पता बदल जाने पर उसे नया सिम कार्ड खरीदवाता हूं।  इसके बाद बदले हुए आधार कार्ड एवं सिम पर बैंक में खाता खुलवाकर बैंक पासबुक एटीएम और सिम ले लेता हूं, खाता खुलवाए हुए नंबरों पर पैसा मंगवाते उसे तुरंत एटीएम से निकाल लेते हैं, चूंकि जो व्यक्ति जौनपुर का रहने वाला है उसका पता बदलकर चंदौली करा देते हैं तो पता सत्यापित नहीं हो पता है।

ठगी का तरीका नं. 2

अभियुक्त जितेन्द्र कन्नौजिया पूछने पर बता रहा है कि मैं महाराष्ट्र बैंक सिगरा वाराणसी के पास ही मो. सहीम मो.नं. 9554342061 के साइबर कैफे की दुकान है, जो लोग अधिक पैसा देकर अपना पता बदलवाना चाहते हैं उनका फर्जी पता आधार कार्ड पर बनवा देता हूं। आनंद सिंह के माध्यम से व्हाट्सएप पर आधार कार्ड आता है। मैं आधार कार्ड को मो. सहीम साइबर कैफे वाले को वाट्सएप पर भेज देता हूं। मो. सहीम कूट रचित आधार कार्ड का पता बदल देते हैं।

ठगी का तरीका नं. 3

अभियुक्त मो. सहीम ने पूछने पर बताया कि मेरी सिगरा चौराहे के पास बनारस साइबर कैफ की नाम से दुकान है। मेरे मो. 9554342061 के व्हाट्सएप पर जितेंद्र कनौजिया पुत्र शेखू कनौजिया निवासी भंडेरी थाना केराकत अपने मो. नं. 9172059010 से आधार कार्ड  का पता बदलवाने के लिए डिटेल भेजते थे। मैं अपने यहाँ “हेड आफ फैमिली” के आप्सन पर जाकर कूटरचना करके कूटरचित निवास प्रमाण पत्र बनाकर उसे असली के रुपम में आधार कार्ड का पता बदल देता था।

गिरफ्तार करने वाली टीम

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में उ.नि. अरविन्द कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट टीम, उ.नि. ईशचन्द यादव, चौकी प्रभारी चौकिया धाम, उ.नि. राजीव मल्ल, थाना लाइन बाजार, हे.का. अनिल सिंह, थाना लाइन बाजार, का. जितेन्द्र कुमार यादव, का. धीरज सरोज शामिल रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जफराबाद में बड़ी घटनाएं, चली गई दो लोगों की जान


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें