Jaunpur News: बारिश के इकट्ठा पानी में दो बच्चों की डूबकर मौत

नया सवेरा नेटवर्क

महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सभा भटौली में बारिश के पानी में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव के कई लोग अपनी बकरी चराने के लिए गये थे। सभी लोग वापस आ गए लेकिन दो बच्चे अमन (12) पुत्र सोमनाथ, दूसरा शिवम (11) वर्ष जो 2 दिन पहले ननिहाल आया था। वहीं रुक कर खेलने लगे। बगल खेत से किसी ईंट भट्ठे द्वारा मिट्टी निकाला गया था जिसमें बरसात का पानी इकट्ठा हो गया था। यह दोनों स्वत: स्नान करने लगे और पानी में डूब गए। उधर घर वाले घर पर न मिलने पर ढूंढने लगे किसी ने बताया कि यह लोग वहां नहा रहे थे जब तक पहुंचे तब तक इन लोगों की मृत्यु हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सत्येंद्र पटेल ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पूर्वांचल विश्वविद्यालय में छात्रों ने भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें