BREAKING

Jaunpur News: पूर्वांचल विश्वविद्यालय में छात्रों ने भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में छात्रों ने एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। सुबह से ही विश्वविद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आया। हाथों में लहराते तिरंगे और देशभक्ति के नारों से माहौल गूंज उठा।

इस यात्रा में छात्र नेता शशांक सिंह शेखर, अनुराग मौर्य, आकाश यादव, सिद्धार्थ सिंह, शिवम यादव, साहिल कश्यप, अभिषेक कश्यप, शशांक यादव, प्रांजल सिंह, नितिन यादव, अर्चित यादव समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे। यात्रा विश्वविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः परिसर में संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें | सलाम की ढाल: करन टैकर का दिल से निकला स्वतंत्रता दिवस का संदेश–पुलिस बल के नाम

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कई शिक्षक भी उपस्थित रहे। इनमें डायरेक्टर ऑफ रज्जू भैया श्री प्रमोद कुमार यादव, डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री के विभागाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार यादव, प्रोफेसर श्री मिथलेश सिंह एवं अन्य शिक्षक शामिल रहे। सभी ने छात्रों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता के महत्व और राष्ट्र के प्रति युवाओं की जिम्मेदारी पर जोर दिया।

इस मौके पर छात्र नेता सिद्धार्थ सिंह ने प्रेरक संबोधन दिया और सभी को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास दिलाते हुए कहा –"चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें,शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वो याद कर लें।जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।"

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ उत्सव का दिन नहीं, बल्कि यह संकल्प लेने का अवसर है कि हम राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंगे। पूरे आयोजन में अनुशासन और एकता की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी, जिसने युवाओं में देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें