Jaunpur News: युवकों को हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाना पड़ा महंगा, पिस्टल संग एक गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सोशल मीडिया के दौर में भौकाल बनाने के चक्कर में कुछ युवा कुछ भी करने को बेताब रहते हैं, दिन भर रील्स देखने के बाद कुछ लोग दिखावे और भौकाल बनाने के चक्कर में कुछ ऐसा कारनामा कर जाते हैं जिससे न सिर्फ वह बल्कि उनका परिवार भी परेशान हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ जफराबाद थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव में, यहां पर मारपीट की घटना के बाद दहशत फैलाने के चक्कर में बाइक सवार युवकों ने हवाई फायरिंग की। हवाई फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों ने पहले तो टोका लेकिन जब वह नहीं माने तो पुलिस बुलाई गई।
पुलिस को देखते ही एक युवक तो फरार हो गया जबकि पुलिस ने एक युवक को पिस्टल और बाइक के साथ गिरफ्ताार किया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। मारपीट में एक युवक घायल हो गया था। मारपीट की घटना के बाद दहशत फैलाने के उद्देश्य से दूसरे पक्ष के बाइक सवार युवकों ने हवा में 4-5 राउंड फायरिंग की। इस संबंध में किसी ने सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को बाइक और पिस्टल के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
इस संबंध में सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि पीआरवी के माध्यम से जफराबाद थाना पुलिस को सूचना मिली थी। थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर फायरिंग में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद किया गया। इसके साथ ही बाइक को भी कब्जे में लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हनुमान घाट पर सेल्फी के चक्कर में युवक ने गंवाई जान
![]() |
विज्ञापन |