Jaunpur News: भुवालापट्टी के लोगों ने सड़क पर की धान की रोपाई, वीडियो वायरल
जनप्रतिनिधि कुम्भकर्णी निद्रा लीन, जनता परेशान
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जहां एक तरफ सरकार सड़कों को गड्ढामुक्त करने की बात कर रही है। वहीं दूसरी ओर जिले के नगर पालिका परिषद जौनपुर के गंगापट्टी वार्ड के भुवालापट्टी मोहल्ले में सड़क को लेकर मोहल्ले के लोगों ने विरोध का एक अलग तरीका अपनाया है। मंगलवार की दोपहर तीन बजे से वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सड़क बराबर कचरा व पानी में डूबा हुआ है, जिससे लोग हमेशा परेशान है। इस सड़क की समस्या को लेकर मोहल्ले के लोगों ने सड़क पर ही धान के पौधेरोपते हुए जनप्रतिनिधियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया है। सड़क पर धान रोपने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस सड़क पर लोगों ने धान की रोपाई कर विरोध जताया है। वह सड़क मोहल्ले में जाने का मुख्य मार्ग है। सड़क के अगल-बगल दोनों तरफ अधिक आबादी है जहां पर बरसात होते ही सड़क पानी व कचरा में डूब जाता है, जिससे मोहल्ले में रहने वाले लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो यहां बाइक से आने जाने वाले लोग भी गिर कर घायल हो जाते हैं। सबसे ज्यादा तकलीफ स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है। सड़क की हालत ऐसी हो गयी है कि उस पर पैदल चलना दुश्वार हो गया है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कई वर्षों से यह सड़क खराब है। स्थानीय सभी जनप्रतिनिधियों से बार-बार कहने के बावजूद भी आज तक उनके द्वारा इस सड़क को ठीक नहीं कराया गया।यह भी पढ़ें | देश के सभी युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय युवादिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं-पुष्पेन्द्र सिंह
![]() | |
|
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news