Jaunpur News: मुफ्तीगंज स्टेशन से गाजीपुर बैरंग वापस लौटी पैसेंजर ट्रेन
जौनपुर जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी होने से लाइन रही बाधित
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। गाजीपुर से जौनपुर जा रही डेमू पैसेंजर ट्रेन के सभी रेल यात्रियों को मुफ्तीगंज स्टेशन पर उतारकर ट्रेन को बैरंग वापस गाजीपुर के लिए भेज दिया गया। इसका मुख्य कारण जौनपुर जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर 5 एक मालगाड़ी के डिब्बे के पटरी से उतर जाने के चलते लाइन बाधित होने के कारण बताया जा रहा है। उस समय डेमू पैसेन्जर ट्रेन पर सवार यात्रियों को उस समय काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा जब डेमू पैसेंजर ट्रेन गाजीपुर से मुफ्तीगंज स्टेशन पर पहुंची तो गंतव्य स्थान जौनपुर को जाने वाले सभी यात्रीगणों को उतार दिया गया। स्टेशन अधीक्षक जौनपुर द्वारा पहले ही यह सूचना दी चुकी थी कि जौनपुर जंक्शन का प्लेटफार्म नंबर 5 बाधित है, क्योंकि एक खाली मालगाड़ी का डिब्बा शुक्रवार की देर रात लगभग दो बजे प्लेटफार्म नंबर 5 पर पटरी से उतर गया था। मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए कार्य चल रहा है जिसके मद्देनजर शनिवार को सुबह गाजीपुर से जौनपुर जा रही डेमू ट्रेन को मुफ्तीगंज स्टेशन पर ही रोककर उसे बैरंग गाजीपुर के लिए वापस कर दिया गया जिसके चलते सभी रेल यात्रीगणों खास तौर से महिलाएं इसलिये काफी परेशान नजर आयी कि वे अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने जा रहीं थी। सभी रेल यात्रीगण सड़क पर आकर सड़क वाहनों से अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए। इसी प्रकार यादवेंद्र स्टेशन पर काफी यात्रीगण डेमू पैसेंजर ट्रेन का इंतजार करने के बाद मायूस होकर वापस लौटने पर विवश होते देखे गये।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डीएम ने बशारतपुर गौशाला का किया औचक निरीक्षण
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news