Jaunpur News: सहजता व सरलता के प्रतिमूर्ति थे पंडित कमलापति पाण्डेय
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। पंडित कमलापति पाण्डेय की 26वीं पुण्यतिथि पर रविवार को विद्यालय प्रांगण में एक गोष्ठी का आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। प्रबन्धक संजीव पाण्डेय ने कहा कि पंडित कमलापति पाण्डेय सहजता और सरलता के प्रतिमूर्ति थे जो कोई उनसे मिलता उन्हीं का हो जाता। उनकी मौजूदगी विद्यालय के कण कण में है। प्रधानाचार्य जितेन्द्र ‘निलम’ ने कहा कि पंडित जी द्वारा लगाये गये इस विद्यालय रुपी वृक्ष को सींचना ही विद्यालय परिवार का कर्तव्य है। अध्यक्षता करते हुए डॉ. शंकराचार्य तिवारी ने कहा कि पंडित जी महापुरूषों की श्रेणी में आने वाले मनुष्य थे। उनके कृत्यों का अनुसरण करना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धाजलि होगी। कालेज परिसर में स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजित सुन्दरकाण्ड के समापन के पश्चात पंडित जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंगलेश पाण्डेय ने किया। रितेश चौबे, सनाउल्लाह अंसारी, श्वेता पाण्डेय, अरुण पाण्डेय, विनय कुमार उपस्थित रहे। प्रबंधक संजीव पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार जताया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ढह गया गरीब का कच्चा मकान