Jaunpur News: जाम की समस्या से निजात के लिए शुरू होगी नई व्यवस्था
चालकों को दिया जाएगा क्यूआर कोड वाला रूट स्टीकर
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर में ई-रिक्शा संचालकों पर लगाम लगाने और जाम की समस्या से निजात पाने के लिए शीघ्र ही नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। जल्द ही ई-रिक्शा चालकों को क्यूआर कोड वाला रूट स्टीकर दिया जाएगा। इस स्टीकर में वाहन और चालक की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी। पिछले समय में 1600 ई-रिक्शा चालकों को 16 अलग-अलग मार्ग आवंटित किए गए थे। इसके बावजूद ई-रिक्शा का संचालन मनमाने तरीके से हो रहा है। इससे नगर में जाम की समस्या बनी हुई है। नगर में जाम की समस्या को देखते हुए वन-वे सिस्टम लागू किया गया है। फिर भी जेसीज चौराहा, सिपाह, ओलंदगंज, कोतवाली, चहारसू चौराहा और भंडारी रोड सहित अन्य चौराहों पर जाम लगता रहता है। पिछले वर्ष अनफिट लगभग दो हजार ई-रिक्शा को सड़क से हटाया गया था। साथ ही 1600 ई-रिक्शा को अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए थे। ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर सुशील मिश्र के अनुसार, नगर में चल रहे ई-रिक्शा पर जल्द ही क्यूआर कोड वाला रूट चार्ट लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा के संचालन पर कोई मनाही नहीं है। लेकिन इनके गलत तरीके से चलाने की वजह से जाम की समस्या हो रही है। इस पर सख्ती से पाबंदी लगाई जाएगी। नई व्यवस्था से शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद है।