Jaunpur News: नपं मड़ियाहूं ने निकाली तिरंगा यात्रा रैली
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल व अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़ की अध्यक्षता में रैली निकाली गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. दिनेश चन्द्र जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी राम अक्षबर चौहान रहे। बताते चलें कि बुधवार को नगर पंचायत मडियाहूं द्वारा स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज से भव्य तिरंगा यात्रा रैली निकाली गयी। रैली पूरे नगर में भ्रमण करते हुये महात्मा गांधी प्रतिमा सहित सरदार भगत सिंह के अलावा तमाम महापुरुषों के चित्र पर पुष्प किया गया। इसके बाबत कोतवाली से भगत सिंह तिराहे तक नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया था।
तिरंगा यात्रा में कई विद्यालयों के तमाम छात्राओं ने बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान झांकियां भी निकाली गयी थीं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मड़ियाहूं पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद रही। यात्रा में नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी, सभासदगण आदि शामिल रहे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मडियाहूं सुनील भारती, तहसीलदार राकेश कुमार, नायब तहसीलदार संदीप सिंह, नायब तहसीलदार अमित कुमार, लेखपाल प्रमोद श्रीवास्तव, समाजसेवी कमाल अख्तर फारुकी, ईशा फारुकी, वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्र प्रकाश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, दिलीप साहू, अरविंद चौरसिया, राजेंद्र सोनकर, बबलू सोनकर, नितेश सेठ, इजहार अहमद, मनोज चौरसिया सहित सभासदगण, पंचायत के तमाम अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पत्रकार को पितृ शोक