Jaunpur News: दुर्घटना में इकलौते चिराग की मौत से मातम

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के गुरैनी बाजार में मंगलवार को बस और ट्रक की भिंड़त में पटैला गांव निवासी युवक की मौत से परिजनों पर वज्रपात सा हो गया है। मृतक अपने मां बाप की इकलौती संतान थी। उसकी मौत से जहां उनके बुढ़ापे की लाठी छिन गई, वहीं मृतक की पत्नी और तीन बच्चे अनाथ हो गए। परिजनों के कारण क्रंदन गांव में शोक छा गया। गांव निवासी 32 वर्षीय देवी प्रसाद किसी काम से जौनपुर गए थे और रात्रि में जौनपुर से घर वापस आ रहे थे। उक्त स्थल पर ट्रक से हुई टक्कर में देवी प्रसाद की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। पत्नी रोशनी रोते रोते बेसुध हो जा रहीं हैं। आठ वर्षीय पुत्र राज, चार वर्षीय देवांश तथा छह वर्षीय गौरी व पिता हरिप्रसाद व माता के रोने बिलखने से पूरा माहौल बोझिल हो गया।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं




नया सबेरा का चैनल JOIN करें