Jaunpur News: अपने विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है माउंट लिट्रा जी स्कूल

  • सुरक्षा और अनुशासन के लिए एक मजबूत प्रणाली विकसित की है विद्यालय ने
  • ट्रांसपैरेंट होना चाहिए पानी का बॉटल, विद्यार्थियों को दिया गया निर्देश
  • प्रतिदिन होती है बच्चों की चेकिंग, कैम्पस, क्लासरूम सीसीटीवी कैमरे से लैश


jaunpur-news-mount-litera-zee-school-is-committed-to-the-safety-of-its-students

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। गाजीपुर के सनबीम स्कूल महराजगंज में दसवीं के छात्र आदित्य वर्मा की चाकू घोंपकर हत्या के मामले में जौनपुर प्रशासन भी अलर्ट है। इसी क्रम में माउंट लिट्रा जी स्कूल फतेहगंज में छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर एक-एक छात्र की जांच की जा रही है और मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है। प्रतिदिन विद्यार्थियों की चेकिंग होती है। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल सदैव अपने विद्यार्थियों की सुरक्षा, भावनात्मक स्वास्थ्य और समग्र विकास को सर्वोपरि मानता है। विद्यालय ने सुरक्षा और अनुशासन के लिए एक मजबूत प्रणाली विकसित की है, जिसमें आधुनिक तकनीक और सतर्क निगरानी का विशेष ध्यान रखा गया है।

jaunpur-news-mount-litera-zee-school-is-committed-to-the-safety-of-its-students

विद्यालय परिसर के प्रत्येक क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी नियमित मॉनिटरिंग की जाती है। प्रवेश द्वार पर प्रतिदिन मेटल डिटेक्टर से जांच, बैग चेकिंग और सरप्राइज़ बस चेकिंग सुनिश्चित की जाती है। साथ ही, प्रत्येक आगंतुक और विद्यार्थी का रिकॉर्ड एंट्री गेट पर दर्ज किया जाता है। छात्रों की भावनात्मक व सामाजिक सुरक्षा के लिए नियमित रूप से अवेयरनेस सेशन्स आयोजित किए जाते हैं, जिनमें हिंसा, नशे से बचाव, बुलिंग, कानूनी जागरूकता तथा अभिभावकों की भूमिका जैसे विषयों पर चर्चा होती है। आवश्यकतानुसार छात्रों और अभिभावकों को काउंसलिंग भी दी जाती है।

jaunpur-news-mount-litera-zee-school-is-committed-to-the-safety-of-its-students

विद्यालय का छात्र परिषद एवं प्रीफेक्ट सिस्टम सक्रिय रूप से कार्य करता है। प्रत्येक अवधि में फ्लोर इंचार्ज की ड्यूटी, नियमित कोऑर्डिनेटर एवं प्रिंसिपल राउंड्स, और वॉशरूम के पास सपोर्ट स्टाफ की सतत उपस्थिति अनुशासन और सुरक्षा को और मजबूत बनाती है। हर सुबह सभा में डेली अफ़र्मेशन और मूल्यों पर चर्चा के माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन के उच्च आदर्शों से जोड़ा जाता है। किसी भी अनुशासनहीनता की स्थिति में विद्यालय तुरंत कार्रवाई करता है। इस उत्कृष्ट व्यवस्था के पीछे प्रिंसिपल श्रीमती श्वेता मिश्रा का नेतृत्व तथा डायरेक्टर्स अरविंद सिंह एवं विख्यात सिंह का सतत मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। साथ ही, विद्यालय के संरक्षक रमेश सिंह एवं दिनेश सिंह का सहयोग विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो सदैव मार्गदर्शन और संरक्षण प्रदान करते हैं। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, जौनपुर अपने विद्यार्थियों की सुरक्षा, मानसिक व शारीरिक विकास और उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है।

jaunpur-news-mount-litera-zee-school-is-committed-to-the-safety-of-its-students

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अलविदा मासूम! इतिहासकार एस.एम. मासूम का निधन

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें