Jaunpur News: त्वरित निस्तारण होने वाले मामलों का तुरंत निस्तारण करें कानूनगो, लेखपाल : डीएम
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में थाना बक्सा में शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने थाना दिवस के अवसर पर कानूनगों एवं लेखपालों को निर्देश दिया कि राजस्व से सम्बन्धित मामले जिसका त्वरित निस्तारण किया जा सके, उसको तत्काल करा दिया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना-पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने थाना परिसर में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना भी किया। इस अवसर पर चौकी प्रभारी सकलदीप सिंह, एसआई बृजेश कुमार मिश्रा सहित लेखपाल एंव कानूनगो सहित अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विधायक रमेश मिश्रा पर विहिप दुर्गा वाहिनी की प्रखंड संयोजक आराध्या सिंह ने लगाए गंभीर आरोप
|