Jaunpur News: तिरंगे के रंग में रंगा जौनपुर, सभी प्राथमिक विद्यालयों में विविध आयोजन
देशभक्ति पर आधारित विविध गतिविधियां आयोजित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। हर घर तिरंगा अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत जनपद के विभिन्न विद्यालयों में देशभक्ति पर आधारित विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। पीएमश्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरौना डोभी कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय डोभी में छात्रों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई तथा कला एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। कम्पोजिट विद्यालय सबरहद में रंगोली बनायी गयी। कंपोजिट विद्यालय रन्नो के द्वारा क्राफ्ट मेकिंग कार्यशाला आयोजित की गयी।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मुफ्तीगंज में छात्राओं ने तिरंगे पर आकर्षक चित्र बनाकर अपनी सृजनात्मकता प्रदर्शित की। युपीएस बदलापुर सिरकोनी के बच्चों द्वारा सैनिकों व पुलिसकर्मियों के लिए बनाई गई राखियां डाक द्वारा भेजी गई। चित्रकला रंगोली एवं राखी बनाने की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। कई विद्यालयों में बच्चों द्वारा सैनिकों व पुलिसकर्मियों के लिये राखियां डाक द्वारा भेजी गईं। तिरंगा रैली के दौरान बच्चों ने “भारत माता की जय” “वन्दे मातरम्” एवं “इंकलाब जिंदाबाद” जैसे नारों से माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
इसी क्रम में जीजीआइसी मछलीशहर राजकीय उच्चतर विद्यालय उत्तरगांवा धर्मापुर जीएचएस नरहन केराकत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर सिकरारा सहित अन्य माध्यमिक विद्यालयों में भी तिरंगा रैली पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इधर मदरा अबरे रहमत मझगंवाकला जौहरूल उलुम मडियाहूं सहित अन्य मदरसों में भी बच्चों के द्वारा तिरंगा रैली निकाली गयी।
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम में पूरे उत्साह और लगन के साथ तिरंगा रैली पेंटिंग और रंगोली बनाने और हमारे राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में बताने का कार्य किया जा रहा है। शिक्षकों से कहा है कि अभिभावकों को भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित करते हुए हर घर तिरंगा कार्यक्रम का सफल बनाएं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नेशनल सेलेक्शन फाइट में अमन ने जीता गोल्ड