Jaunpur News: इंस्पेक्टर के पुत्र ने अज्ञात लगाई फांसी, मौत

नया सवेरा नेटवर्क

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के कोटवा गांव निवासी एक युवक ने घर के अंदर फांसी लगा ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि घनश्याम गौतम अमरोहा जिले में पुलिस लाइन में इंस्पेक्टर आरआई पद पर तैनात है। एक सप्ताह पहले वहां आई बाढ़ के कारण उनका परिवार पैतृक गांव कोटवा आ गया था जबकि घनश्याम वही थे। रविवार दोपहर उनका छोटा पुत्र 23 वर्षीय अमित कुमार मछलीशहर आया था। रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए साथ में उसका बड़ा भाई अंकित, बड़ी बहन पुष्पा, जीजा और माता जी भी थे। 

अमित सायं 4 बजे घर जाने की बात कहकर घर लौट आया और घर के अंदर रखे दुपट्टे के सहारे पंखे के चुल्ले में फांसी लगा ली। देर सांय परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो देखा उसका शव चुल्ले से लटक रहा था। अगल-बगल के लोगों की मदद से परिजनों ने शव नीचे उतारा और सीएचसी लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। परिजन कोतवाली पुलिस को सूचना दिए बगैर देर सायं शव लेकर घर चले गए। सोमवार सुबह में अमरोहा से लौटे मृतक के पिता की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक ने फांसी क्यों लगाई? इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें