Jaunpur News: इंस्पेक्टर के पुत्र ने अज्ञात लगाई फांसी, मौत
नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के कोटवा गांव निवासी एक युवक ने घर के अंदर फांसी लगा ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि घनश्याम गौतम अमरोहा जिले में पुलिस लाइन में इंस्पेक्टर आरआई पद पर तैनात है। एक सप्ताह पहले वहां आई बाढ़ के कारण उनका परिवार पैतृक गांव कोटवा आ गया था जबकि घनश्याम वही थे। रविवार दोपहर उनका छोटा पुत्र 23 वर्षीय अमित कुमार मछलीशहर आया था। रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए साथ में उसका बड़ा भाई अंकित, बड़ी बहन पुष्पा, जीजा और माता जी भी थे।
अमित सायं 4 बजे घर जाने की बात कहकर घर लौट आया और घर के अंदर रखे दुपट्टे के सहारे पंखे के चुल्ले में फांसी लगा ली। देर सांय परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो देखा उसका शव चुल्ले से लटक रहा था। अगल-बगल के लोगों की मदद से परिजनों ने शव नीचे उतारा और सीएचसी लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। परिजन कोतवाली पुलिस को सूचना दिए बगैर देर सायं शव लेकर घर चले गए। सोमवार सुबह में अमरोहा से लौटे मृतक के पिता की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक ने फांसी क्यों लगाई? इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका।