Jaunpur News: प्रभा फिलिंग स्टेशन वाजिदपुर तिराहा और प्रज्ञा फिलिंग स्टेशन जगदीशपुर के अधिष्ठाता ने आयोजित किया ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर विशेष कार्यक्रम

Jaunpur News: The head of Prabha Filling Station, Vajidpur Tiraha and Pragya Filling Station, Jagdishpur organized a special program on the 'Tiranga in every house' campaign

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत गुरुवार की सुबह वाजिदपुर तिराहा जौनपुर स्थित प्रभा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प पर एक विशेष जागरूकता एवं ध्वज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को आगामी स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त को अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना था, ताकि राष्ट्र के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना और प्रबल हो सके। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा कार्यक्रम में पेट्रोल पम्प पर आने वाले प्रत्येक ग्राहक को राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया गया तथा उन्हें तिरंगा फहराने के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। प्रभा फिलिंग स्टेशन के कर्मचारियों एवं प्रबंधन ने पूरे दिन ग्राहकों और स्थानीय नागरिकों के बीच यह संदेश पहुंचाने का कार्य किया कि हर नागरिक इस राष्ट्रीय अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे।

Jaunpur News: The head of Prabha Filling Station, Vajidpur Tiraha and Pragya Filling Station, Jagdishpur organized a special program on the 'Tiranga in every house' campaign

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। ध्वज वितरण के बाद डीएम व जिला पूर्ति अधिकारी एसपी शाही ने सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय ध्वज के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा “तिरंगा मात्र एक कपड़ा नहीं, यह हमारे देश की आन बान और शान का प्रतीक है। जब हम इसे अपने घर पर फहराते हैं तो यह हमारे संविधान में निहित मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके बाद इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सेल्स मैनेजर मुकेश कुमार ने कहा कि ऐसे अभियानों से नागरिक और राष्ट्र के बीच का भावनात्मक संबंध और प्रगाढ़ होता है। उन्होंने कहा “तिरंगा 140 करोड़ भारतीयों को एक धागे में पिरोता है। यह अभियान हमें हमारे साझा इतिहास और उन बलिदानों की याद दिलाता है जिनकी वजह से हम आज स्वतंत्र हैं। 

Jaunpur News: The head of Prabha Filling Station, Vajidpur Tiraha and Pragya Filling Station, Jagdishpur organized a special program on the 'Tiranga in every house' campaign

पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि हर नागरिक को इस अभियान में भाग लेकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि 15 अगस्त को जिले का हर घर तिरंगे से सुसज्जित हो। उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल देशभक्ति का प्रदर्शन नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम की शिक्षा देने का अवसर भी है। प्रभा फिलिंग स्टेशन के अधिष्ठाता अजय कुमार सिंह ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा “हमारा व्यवसाय प्रतिदिन जनता की सेवा करता है, इसलिए हमारा दायित्व है कि हम ऐसे अभियानों का हिस्सा बनें जो समाज को जोड़ें और प्रेरित करें। हर घर तिरंगा अभियान नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस को और भव्य तरीके से मनाने का अवसर देता है।

Jaunpur News: The head of Prabha Filling Station, Vajidpur Tiraha and Pragya Filling Station, Jagdishpur organized a special program on the 'Tiranga in every house' campaign

पूरे दिन प्रभा फिलिंग स्टेशन पर आने वाले ग्राहकों ने इस पहल की सराहना की। कई लोगों ने तिरंगा लेकर अपने घरों को सजाने और परिवार के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाने की योजना साझा की। कुछ ग्राहकों ने तिरंगे के साथ सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर साझा भी किया, जिससे अभियान का संदेश और दूर तक पहुँचा। जिले के अन्य पेट्रोल पम्प स्वामियों ने भी इस कार्यक्रम से प्रेरित होकर अपने-अपने स्थानों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की। इससे 'हर घर तिरंगा' अभियान में और व्यापक जन भागीदारी की उम्मीद है। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुरू किया गया हर घर तिरंगा अभियान नागरिकों से आग्रह करता है कि 13 से 15 अगस्त तक अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएँ। यह पहल देशभक्ति की भावना को सशक्त करने और राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।

यह भी पढ़ें | Sheetla Chowkiyan Dham: संतान की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने किया हरछठ का व्रत पूजन

तिरंगा हमारे राष्ट्र की एकता, अखंडता, और सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक है। इसके तीन रंग—केसरिया, सफेद और हरा—क्रमशः साहस एवं बलिदान, शांति एवं सत्य, और विश्वास एवं शौर्य का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि अशोक चक्र न्याय, धर्म और गति का प्रतीक है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे 15 अगस्त को अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएँगे और अपने पड़ोस व समुदाय के लोगों को भी इस अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रभा फिलिंग स्टेशन के प्रबंधन ने ज़िला मजिस्ट्रेट, जौनपुर को मार्गदर्शन देने के लिए तथा सभी अतिथियों का बहुमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस संयुक्त प्रयास से उम्मीद है कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस जौनपुर में तिरंगे की शोभा से और भी भव्य व रंगीन होगा।

Jaunpur News: The head of Prabha Filling Station, Vajidpur Tiraha and Pragya Filling Station, Jagdishpur organized a special program on the 'Tiranga in every house' campaign

इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी एसपी शाही, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सेल्स मैनेजर मुकेश कुमार, पेट्रोलियम एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, प्रभा फिलिंग स्टेशन वाजिदपुर और प्रज्ञा फिलिंग स्टेशन जगदीशपुर के अधिष्ठाता अजय कुमार सिंह, समाज सेवी व प्रोफेसर डॉ. अंजना सिंह तथा जिले के अन्य पेट्रोल पम्प स्वामी मौजूद रहे। सभी गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया तथा नागरिकों के बीच एकजुट होकर देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का संदेश दिया।

प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन और प्रज्ञा एसोसिएट्स के प्रो. अजय कुमार सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें