Jaunpur News: दो सड़क हादसों में चार लोग घायल
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र में बुधवार शाम को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पहला हादसा खुटहन क्षेत्र के सियरावासी भागवत प्रसाद तिवारी (70) और शिवप्रकाश तिवारी (30) के साथ हुआ। दोनों रिश्तेदारी में सुइथाकला गांव आए थे। निमंत्रण से लौटते समय जूड़ापुर के पास विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में भागवत प्रसाद को सिर में और शिवप्रकाश को पैर में गंभीर चोटें आईं।
यह भी पढ़ें | डॉ. गोरखनाथ पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,जौनपुर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
दूसरी घटना में अच्छेलाल (45) निवासी खगेपूरा सरपतहा, अपने गांव के ही धर्मेंद्र (30) के साथ बाइक से अपनी बिटिया के घर पटैला गए थे। वापसी में ईशापुर के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मामलों में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
![]() | |
|