Jaunpur News: जौनपुर से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन जल्द : कृपाशंकर सिंह

Jaunpur News Direct train from Jaunpur to Mumbai soon Kripashankar Singh
पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह को जन्मदिन के अवसर पर बधाई देते विश्वनाथ प्रसाद छंगन लाल सेठ के अधिष्ठाता एवं समाजसेवी विमल सेठ
आगामी चुनाव में फिर होगी भाजपा की जीत

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने शनिवार को कहा कि उन्होंने जौनपुर से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन के सवाल पर कहा कि इसका प्रयास मैं कई सालों से कर रहा हूं, उम्मीदें जगी हैं। प्रधानमंत्री जी को मैंने बताया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मेरी बातचीत हुई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मेरी बातचीत हुई है। समय सीमा तो नहीं बता सकता लेकिन सैद्धांतिक रूप से रेल विभाग ने इसे स्वीकार किया है। यह बातें उन्होंने विशेष बातचीत के दौरान खरका कालोनी स्थित अपने जनसम्पर्क कार्यालय पर कही।

यूपी की कानून व्यवस्था सबसे अच्छी

Jaunpur News Direct train from Jaunpur to Mumbai soon Kripashankar Singh
महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह के साथ नया सबेरा डॉट कॉम के फाउंडर अंकित जायसवाल।

उत्तर प्रदेश सरकार के कार्य को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में अगर कानून व्यवस्था सबसे अच्छी है कहीं की है तो उसका नाम है उत्तर प्रदेश। इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में, विकास के मामले में लगातार 8 साल पूरे हुए है। 9वें में प्रवेश किए हैं। एक-डेढ़ साल के बाद जब अगला विधानसभा चुनाव होगा तो उत्तर प्रदेश का जनमानस पूरी तरह से भाजपा के नेतृत्व में पीएम मोदी के मार्गदर्शन में, सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार बहुमत से बनेगी।

भाषा विवाद पर कहा - चुनाव के समय मुद्दा बनाने की होती है कोशिश

Jaunpur News Direct train from Jaunpur to Mumbai soon Kripashankar Singh

महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर उन्होंने कहा कि भाषा विवाद के लिए नहीं होती बल्कि भाषा संवाद के लिए होती है। बहुत कम एक-दुक्का मामला सामने आया है। मुंबई में जब महापालिका का चुनाव आता है तब वे (विपक्ष) चाहते हैं कि मुंबई महापालिका हमारे कब्जे में रहे, सालों से उनके कब्जे में रही है, अब उनके हाथ से जाती हुई दिखाई दे रही है, इसलिए इसे एक मुद्दा बनाने की कोशिश की है, लेकिन तब भी सफल नहीं हुआ और आज भी सफल नहीं होगा। श्री सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र और बंबई के सारे मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 288 में से 132 सीटें दी हैं। सहयोगी दलों को भी अच्छा समर्थन मिला। कुल मिलाकर जनता ने जो फैसला किया उससे ये लोग बौखला गए हैं। बौखलाहट का एक परिणाम है भाषा विवाद को मुद्दा बनाने की कोशिश की जा रही है, जबकि ये मुद्दा न तो था, न तो है और न ही रहेगा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पुराने विवाद को निबटा कर लगवाया गया रास्ते पर खड़ंजा

आने वाले समय में रुकेगा पलायन

Jaunpur News Direct train from Jaunpur to Mumbai soon Kripashankar Singh

कोरोना काल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आपको बताने में खुशी होती है कि मुंबई से जौनपुर में जो लोग वहां से चले और यहां आने के बाद जो लोग डेलीवेज वाले थे जो रोज कमा खा रहे थे, अधिकतर लोग वापस महाराष्ट्र लौटे नहीं। यह उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी उपलब्धि है। यूपी में ही सभी लोगों को रोजी रोटी दी गई है। उदाहरण के रूप में अगर जौनपुर से ही लगभग 10 हजार लोग मुंबई से लौटकर जनपद में आए और जनपद में जो भी विकास के कार्य होते थे मनरेगा आदि में काम करने लगे। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को साधूवाद देता हूं और पूरी टीम को बधाई देता हूं। पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है मुझे लगता है कि आने वाले समय में खासकर रोजी रोटी के लिए पलायन नहीं होगा। 

पार्टी का आदेश मेरे लिए अध्यादेश

Jaunpur News Direct train from Jaunpur to Mumbai soon Kripashankar Singh

आगे की रणनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी अपनी रणनीति नहीं होती, मैं एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम करता हूं, मेरी महाराष्ट्र से भी जवाबदारी है। यहां भी है, लेकिन यहां चुनाव लड़ने की बाद मेरी जो जवाबदारी है, उसको कोशिश कर रहा हूं कि कुछ कर सकूं तो प्रयास में हूं। अभी चुनाव लड़ना नहीं लड़ना ये पार्टी तय करती है और पार्टी का आदेश, मेरे लिए अध्यादेश है। जौनपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे उम्मीदवारी दी, इसलिए मैं जौनपुर से उम्मीदवार बना। मेरी अपनी मर्जी या कोई अपनी मर्जी से चुनाव नहीं लड़ता। इच्छाएं होती है। जौनपुर मेरी जन्मस्थली है, इसीलिए पार्टी शीर्ष नेतृत्व को लगा कि यहां से चुनाव लड़ना चाहिए।

01 AUG GRAND OPENING : JAUNPUR  FITNESS GYM   🏋‍♀️  Gym Cardio & Strength   🈺 Open Air Crossfit   🧘 Yoga Classes   🏛 Zumba Classes   💃 Dance Classes   ☕ CCD Coffee Machine Cafeteria   🪩 UP TO 25% DISCOUNT   📞 CALL: 9119844009, 9580485070   🔺 Guest of Honour: Mr. Brijesh Singh 'Prinshu' Mr. Dhananjay Singh (MLC, Jampur) (Ex. MP, Jaunpur)   📍 UTSAV MOTEL WAZIDPUR TIRAHA, JAUNPUR-222001
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें