BREAKING

Jaunpur News: धनंजय सिंह ने प्रमुख पद के दावेदार अमित टाटा को दिया समर्थन


नया सवेरा नेटवर्क

रामपुर, जौनपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रामपुर कस्बे में आयोजित  पत्रकार  वार्ता कार्यक्रम के दौरान प्रमुख पद के दावेदार अमित सिंह "टाटा" को लेकर  गत शुक्रवार से क्षेत्र में नई राजनीतिक हलचल देखने को मिली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अमित सिंह "टाटा" को अपना खुला समर्थन देते हुए कहा कि “सेवा ही अमित सिंह टाटा का संकल्प होगा”। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों को आश्वस्त किया कि यदि अमित सिंह प्रमुख पद की जिम्मेदारी संभालते हैं तो बिना किसी भेदभाव के पात्र व्यक्तियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हजारों हाथों में लहराया तिरंगा, देश भक्ति के नारों से गूंजा बरसठी

धनंजय सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का पहला कर्तव्य जनता की सेवा है और अमित सिंह इस दिशा में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील करते हुए कहा कि हम सभी का नैतिक दायित्व है कि प्रत्येक कार्य राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर किया जाए।



नया सबेरा का चैनल JOIN करें