Jaunpur News: भौराजीपुर मोहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में बालक की मौत
मिठाई लाल सोनकर / नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के भौराजीपुर मोहल्ले में एक बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। वहीं इस संबंध में पुलिस का कहना है कि परिवार गोलमोल जवाब दे रहा है और कोई कार्रवाई नहीं चाह रहा है। फिलहाल अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत कैसे हुई है?
बताते हैं कि बुधवार को भौराजीपुर मोहल्ले में गुड्डू का 14 वर्षीय पुत्र सुमित बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह अचेत हो गया और गिर पड़ा। आननफानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि उसे गले पर निशान है। वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि गला दबने से उसकी मौत हुई है। हालांकि मामला स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर कार्रवाई में जुट गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस संबंध में चौकी प्रभारी सिपाह आलोक त्रिपाठी ने बताया कि वह स्वयं परिजनों से बातचीत किए लेकिन परिजन भी सही उत्तर नहीं दे रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि परिजन कोई कार्रवाई नहीं चाहती। फिर भी पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बिजली विभाग मृतक के परिजनों को देगा 7.5 लाख रुपए मुआवजा, विद्युत विभाग और नगर पालिका के अवर अभियंता के निलंबन की संस्तुति
![]() |
विज्ञापन |