Jaunpur News: तालाब में मिला लापता किशोर का शव, कोहराम
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मिहरावा गांव स्थित तालाब में किशोर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की। मिहरावां गांव निवासी 12 वर्षीय अजीत कुमार यादव गुरुवार की शाम अचानक घर से लापता हो गया था। स्वजन ने पूरी रात उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने तालाब में उसका शव देखा तो स्वजन को सूचना दी। इकलौते बेटे की मौत की खबर मिलते ही माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बताया जाता है कि अजीत का पैतृक घर सिद्दीकपुर में है, लेकिन पिता मिहरावां में भूमि लेकर मकान बनवाकर रहते हैं। तालाब से शव निकाला गया तो नाक से खून निकल रहा था। स्वजन व ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सड़क हादसे में महिला डॉक्टर, ड्राइवर घायल