Jaunpur News: तालाब में मिला लापता किशोर का शव, कोहराम

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मिहरावा गांव स्थित तालाब में किशोर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की। मिहरावां गांव निवासी 12 वर्षीय अजीत कुमार यादव गुरुवार की शाम अचानक घर से लापता हो गया था। स्वजन ने पूरी रात उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने तालाब में उसका शव देखा तो स्वजन को सूचना दी। इकलौते बेटे की मौत की खबर मिलते ही माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बताया जाता है कि अजीत का पैतृक घर सिद्दीकपुर में है, लेकिन पिता मिहरावां में भूमि लेकर मकान बनवाकर रहते हैं। तालाब से शव निकाला गया तो नाक से खून निकल रहा था। स्वजन व ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें