Jaunpur News: सड़क हादसे में महिला डॉक्टर, ड्राइवर घायल
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ के पास हाइवे पर शुक्रवार दोपहर एक ही लेन पर चल रही कार एवं सामने से आ रहे ट्रक की जोरदार टक्कर से महिला चिकित्सक एवं चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हाइवे निर्माण कम्पनी द्वारा धनियामऊ के पास क्षतिग्रस्त सड़क का मरम्मत कार्य किया जा रहा है। इसके मद्देनजर ठेकेदारों ने आवागमन को एक ही लेन पर कर दिया था। वाराणसी से लखनऊ की तरफ जा रही कार सामने से ही आ रही ट्रक से जा टकराई जिससे कार में सवार वाराणसी निवासी 35 वर्षीय डॉ नेहा गुप्ता पत्नी संजय व 50 वर्षीय चालक रामदुलार पाल पुत्र लल्लन पाल घायल हो गए। सूचना पर पहुंची धनियामऊ चौकी पुलिस ने घायलों को नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल भिजवाते हुए आवागमन सुचारू करवाया।