Jaunpur News: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। प्रयागराज हाइवे पर खानापट्टी मोड़ के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फजायलपुर गांव निवासी 35 वर्षीय श्रीशंकर पुत्र सीताराम अपनी अपाचे बाइक से ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक श्रीशंकर तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे और पेट्रोल पंप से संबंधित रिपेयरिंग का काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी पूजा, दो पुत्र आदित्य और अर्पित तथा एक पुत्री साक्षी हैं। हादसे की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी पूजा का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक के बड़े भाई श्री प्रकाश ने सिकरारा थाने में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिकरारा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और जल्द ही दोषी को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: यादव महासभा का मेधावी छात्र सम्मान समारोह 31 अगस्त को
![]() |
विज्ञापन |