Jaunpur News: राऊटर जलने से बैंक का लेनदेन ठप

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा नेहरूनगर (कल्याणपुर) में चार दिन पहले बरसात के पानी से बैंक राऊटर जल गया। तब से सोमवार को भी बैंक का राऊटर सही नहीं किया जा सका। सैकड़ों ग्राहकों को काफी दिक्कत हो रही है। बता दें कि गुरुवार की रात को हुई अधिक बरसात से बैंक के अंदर पानी जमा हो गया। उस पानी से बैंक के कई इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक पार्ट भीग गया। भीगने से राऊटर जल गया जिसके चलते शुक्रवार को पूरे दिन ग्राहकों को लेनदेन न होने से काफी परेशानी हुई। उसके बाद शनिवार व रविवार को छुट्टी थी। सोमवार को बैंक के रीजनल ऑफिस से राऊटर को बनाने वाले आये थे। काफी प्रयास के बाद भी राऊटर नहीं बन पाया। उसे बनवाने के लिए मुख्यालय ले जाया गया। शाखा प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि ग्राहकों का लेनदेन मंगलवार से शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शीघ्र विवाह और सुखद वैवाहिक के लिए सबसे उत्तम हरियाली तीज का व्रत

सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें