Jaunpur News: बदलापुर नगर पंचायत में 3 करोड़ की लागत से 64 इंटरलॉकिंग सड़क का होगा निर्माण


विभिन्न वार्डों में होगा विकास, वार्ड नं 6 में बनेगा स्नान घर

नया सवेरा नेटवर्क

बदलापुर, जौनपुर। नगर पंचायत बदलापुर में विकास कार्य के लिए शासन द्वारा 3 करोड़ रुपए की स्वीकृति हुआ है। विभिन्न वार्डों में विकास कार्य के लिए कुल 64 नए इंटर लॉकिंग सड़क निर्माण का कार्य  होगा। यह निर्माण कार्य हो जाने से नगरवासियों को आने-जाने में सुविधा हो जायेगी। यह नगर के सबसे बड़ी सौगात मिली है। नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा ने बताया कि 15 वार्डों में विभिन्न बस्ती में 64 नए इंटर लॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का सौगात मिला है। इसमें कुछ वार्डों में नाली का भी निर्माण कार्य कराया जायेगा। वार्ड नम्बर 6 तखागंज में स्नान घर व वार्ड नं 1 सरोखनपुर में संग्राम बालिका विद्यालय से हेमा नर्सिंग होम तक एक बड़ी नाली निर्माण का भी सौगात मिला है। उन्होंने बताया कि जल्द ही भूमि पूजन कार्य कराकर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा और उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नगर विकास मंत्री एके शर्मा तथा रमेशचन्द्र मिश्र के प्रति आभार प्रकट की है। वार्ड नं 1 में चिंतामणि खरवार के मकान से चंचल खरवार, वार्ड नं 2 हंकारपुर में मौर्य बस्ती से बब्बन शुक्ल, वार्ड नं 3 बरौली में कमला के मकान से अनपुम के मकान, वार्ड नं 4 सरोखनपुर में संदीप गुप्ता के मकान से अरविंद मिश्रा के घर के आगे तक, वार्ड नं 5 भलुआही में जियालाल के मकान से लालसाहब के मकान तक आदि वार्डों में 64 नए इंटर लॉकिंग वा नाली का निर्माण किया जायेगा। यह बदलापुर के लिए सबसे बड़ी सौगात मिली है। चेयरमैन प्रतिनिधि वैभव सिंह ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट व वाट्सएप भेजकर लोगों  को जानकारी दी।

प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें