Jaunpur News: गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला सड़क के किनारे होमगार्ड
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के परऊपुर नहर की पटरी पर गंभीर रूप से घायल अचेतावस्था में होमगार्ड पड़ा मिला। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9 बजे के लगभग गंभीर रूप से घायल एक होमगार्ड को परऊपुर गांव के पास नहर की पटरी के किनारे पड़ा देखा। ग्रामीणों ने मामले की सूचना मड़ियाहूं पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल होमगार्ड को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल होमगार्ड की पहचान 45 वर्षीय सुरेश पटेल निवासी पसियाहीखुर्द थाना नेवढ़िया के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि होमगार्ड के घायल होकर सड़क के किनारे पड़े होने की सूचना मिली थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नाबालिग से यौन शोषण का आरोपित गिरफ्तार