UP News: हण्डिया पीजी कॉलेज में दीक्षारंभ समारोह का भव्य आयोजन

Jaunpur News Grand convocation ceremony organized at Handia PG College

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। हण्डिया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, हण्डिया, प्रयागराज में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के स्वागत, प्रेरणा एवं मार्गदर्शन हेतु ‘दीक्षारंभ समारोह’ का भव्य एवं गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के शैक्षणिक जीवन की एक प्रेरणादायक शुरुआत के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं नवागंतुक छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। इस समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के माननीय प्राचार्य महोदय ने की। उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में छात्रों को स्वावलंबन, अनुशासन और उच्च नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। उन्होंने महाविद्यालय की शिक्षकीय परंपराओं एवं शैक्षणिक अनुशासन से छात्रों को अवगत कराते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. प्रद्युम्न सिंह ने अत्यंत भावपूर्ण, प्रभावशाली एवं सुसंगठित शैली में किया। धन्यवाद ज्ञापन का उत्तरदायित्व इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार सिंह ने सफलता से निभाया। मंगलाचरण श्री अनुराग मालवीय नें किया। मंच को गौरव प्रदान करते हुए पूर्व प्राचार्य प्रो. अजय सिंह, प्रो. सुरेन्द्र सिंह एवं प्रो. मुन्ना सिंह जैसे वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित विद्वानों ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्यों में विद्यार्थियों को शिक्षा के मूलभूत उद्देश्यों से अवगत कराया। उन्होंने आत्मानुशासन, नियमित अध्ययन, लक्ष्य निर्धारण तथा चरित्र निर्माण को जीवन की सफलता की कुंजी बताया। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: अंतर्राष्ट्रीय संत सम्मेलन में हिंदू राष्ट्र और गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने का लिया गया संकल्प

सभी आचार्यों ने विद्यार्थियों को प्रेरक संदेश देते हुए उन्हें उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया। दीक्षारंभ समारोह में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं की उत्साहजनक उपस्थिति रही। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ कार्यक्रम में भाग लिया तथा महाविद्यालय की गौरवशाली शैक्षणिक संस्कृति से परिचित हुए। समापन अवसर पर प्राचार्य महोदय ने उपस्थित सभी अतिथियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करते हुए विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की  शुभकामनाएं दिए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सम्मानित प्राध्यापकगण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नीरज कुमार सिंह, डॉ. सोमेश नारायण सिंह, डॉ. शिवम् वर्मा, डॉ. रीता सिंह, डॉ. शिव शंकर, डॉ. दीपक कुमार सिंह, डॉ. धर्मेंद्र भारतीय, सुश्री अंजली मोदनवाल, डॉ० रोहित सिंह, डॉ. क्रांति सिंह, डॉ. शारदा सिंह एवं अन्य शिक्षकगण की गरिमामयी उपस्थिति रही। 

9thAnniversary कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर, प्रधानाध्यापक अर्चना रानी की तरफ से  जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 9वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें