Jaunpur News: किसानों को आत्मनिर्भरता की ओर ले चल रही सरकार

शिव​कुमार ​दूबे @ नया सवेरा 

खुटहन, जौनपुर। ब्लाक मुख्यालय के सभागार में शनिवार को आयोजित किसानों की बैठक को संबोधित करते हुए विधायक रमेश सिंह ने कहा कि सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। उनके खातों में निधि भेजकर उनका सम्मान कर रही है। 

उन्होंने कहा कि किसानों को फसली समय पर सम्मान निधि मिल जाने से उन्हें खाद बीज के लिए कहीं हाथ नहीं फैलाना पड़ता। इसके अलावा सरकार ने उपज की भी उचित कीमत निर्धारित कर उन्हें दोहरा लाभ देने का काम कर रही है। इसके अलावा किसानों को सिंचाई के लिए निश्शुल्क बिजली का अतिरिक्त लाभ देकर  आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव तथा संचालन भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय ने किया। इस मौके पर श्रीकृष्ण पाडेय वरिष्ठ भाजपा नेता, मण्डल अध्यक्ष बसंतलाल मौर्य, सोनू तिवारी, सोनू तिवारी, बंसबहादुर पाल  तमाम लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खाई में पलटी

9thAnniversary: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें