Jaunpur News: सावन के चौथे सोमवार को दियांवा महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
बरसठी, जौनपुर। सावन माह के चौथे सोमवार को स्थानीय विकास खण्ड के प्राचीन दियांवा महादेव मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन और जलाभिषेक किया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। झमाझम बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं के हौसले डगमगाए नहीं। महिलाएं, बच्चे और कांवर लेकर आए श्रद्धालु भक्त शिवभक्ति में लीन नजर आए।
इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज सुनाई दी। श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, पुष्प, दूध, दही और गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया। वहीं सावन माह के चलते कई घरों में भी विशेष रूप से पूजा-अर्चना, रुद्राभिषेक व भजन-कीर्तन का आयोजन लगातार किया जा रहा है। ज्ञात हो कि, दियांवा महादेव मंदिर का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व है और सावन में यहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन और जलाभिषेक को पहुंचते हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल व मंदिर समिति के सदस्य भी तैनात रहे, जिससे भीड़ के बीच व्यवस्था बनी रही।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गीतांजलि जौनपुर का रितु अभिनन्दन एवं 31वां शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न