Jaunpur News: खाद्य विभाग ने की छापेमारी, कालाबाजारी के आरोप में मुकदमा
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को ग्राम पंचायत बन्तरी की राशन कोटेदार उषा देवी की दुकान पर आपूर्ति निरीक्षक ने छापेमारी की। आरोप है कि विक्रेता ने स्टॉक रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किया। मौके पर 37 बोरा व 40 किलो खुला चावल जिसमें 6 बोरा हाथ से सिले हुए तथा 16 बोरा गेहूं बरामद हुआ। बताते हैं कि निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि ई-पॉस मशीन के मिलान में 16.16 क्विंटल चावल तथा 10.94 क्विंटल गेहूं दर्शाया गया जबकि विभागीय वेबसाइट के अनुसार विक्रेता के पास 32.04 क्विंटल गेहूं, 47.74 क्विंटल चावल और 0.60 क्विंटल चीनी होना चाहिए था। कार्डधारकों ने बयानों में आरोप लगाया गया कि विक्रेता बिना खाद्यान्न दिए ही अंगूठा लगवा लेती हैं, अभद्र व्यवहार करती हैं और कम मात्रा में खाद्यान्न देती हैं।
छापेमारी में पाया गया कि 28.84 क्विंटल चावल, 24.04 क्विंटल गेहूं और 0.60 क्विंटल चीनी का वितरण लाभार्थियों में न करके खुले बाजार में बेचा गया। जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दंडनीय अपराध है। शुक्रवार को बरामद 18.90 क्विंटल चावल और 8 क्विंटल गेहूं कब्जे में लेकर पड़ोस के कोटेदार को सुपुर्द किया गया। थाना प्रभारी निरिक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि कोटेदार उषा देवी के खिलाफ खाद्य निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।