Jaunpur News: मीरगंज में खाद के लिए मची मारामारी
पी. दुबे @ नया सवेरा
मीरगंज, जौनपुर। क्षेत्र के साधन सहकारी समिति रामपुर चौथार पर यूरिया खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ एकत्र हो गयी। साधन सहकारी समिति रामपुर चौथार पर 3 दिन पहले 250 बोरी यूरिया आयी थी, जिसका वितरण शनिवार को होना था, जिसकी सूचना मिलने पर सुबह 6 बजे से ही किसान साधन सहकारी समिति रामपुर चौथार पर पहुंच गये और लाइन लगाकर एक बार कुछ लोगों के आधार जमा किये गये। बाद में भीड़ देख लोगों के आधार वापस कर दिए गये और लाइन में लगने के लिए कहा गया, जिसके बाद भीड़ ने लाइन लगा दिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: करेंट की चपेट में आने से भैंस मरी
10 बजे के बाद लोगों को खाद वितरण शुरू कराया गया, तब तक लगभग 500 किसानों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिस पर भारी भीड़ और हंगामा को देखकर पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे शुरू कराया गया तब तक कई किसान वापस लौट गये। किसानों का आरोप है कि पर्याप्त खाद न होने के कारण किसान परेशान हो रहे हैं लेकिन अधिकारी, मछलीशहर के जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। बगैर खाद के किसानों को वापस लौटना पड़ा।
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |