Jaunpur News: विद्युत तार चोरी करने वाला गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने विद्युत तार चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाल विश्वनाथ प्रताप सिंह ने सोमवार की सायं करीब 4 बजे बताया कि आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये 50-50 किलो के एंटी क्वायल 3 बंडल, 20-20 किलो के एचटी क्वायल के 5 बण्डल बरामद किया। उन्होंने बताया कि आवेदक काजी फैज अहमद विद्युत कार्यशाला केन्द्र जौनपुर अवर अभियन्ता द्वारा सूचना दी गई कि 23 अगस्त 2025 को कार्यशाला अहियापुर की स्टोर रुम से 250 किग्रा एल्यूमीनियम की क्वायल चोर हो गई। इस संबंध में थाना कोतवाली पर मु.अ.सं. 255/2025 धारा 305 बीएनएस थाना कोतवाली पंजीकृत किया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: धर्म परिवर्तन कराने वाले 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली स्वयं एवं थाना कोतवाली की पुलिस टीम व अन्य टीम घटना के अनावरण के लिए प्रयासरत थी। रविवार को मुखबिर खास ने सूचना दी कि चोर एल्यूमीनियम तार को विद्युत कार्यशाला केन्द्र अहियापुर के पीछे खाली स्थान में छिपाकर रखा है तथा कहीं बेचने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस बल विद्युत कार्यशाला केन्द्र अहियापुर पहुंचकर अभियुक्त को मय माल के साथ हिरासत पुलिस में लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम मो. अरमान पुत्र अतिउल्ला निवासी शहाबुद्दीनपुर थाना कोतवाली बताया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में शहर कोतवाल के अलावा उ.नि. संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी भण्डारी थाना कोतवाली, हे.का. शमीम अख्तर चौकी भण्डारी शामिल हैं।
![]() | |
|