Jaunpur News: भारी बारिश के चलते सीमेंट शेड सहित दीवार ढही, महिला घायल
नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मनिहा गांव में गुरुवार की रात हुई भारी बारिश के चलते एक महिला सीमेंट शेड दीवार सहित गिर जाने से उसके नीचे घायल हो गई जब वह उसके नीचे सो रही थी। गोविंदपुर मनिहा निवासी आशा सिंह 50 अपने सीमेंट शेड के कमरे में सो रही थी। भारी बरसात के चलते गुरुवार की रात लगभग 1:30 बजे दीवार सीमेंट शेड से सहित भरभरा कर गिर गई जिससे उसके नीचे सो रही आशा देवी दबकर घायल हो गई। चीख पुकार सुनकर पहुंचे परिजन उन्हें उपचार हेतु स्थानीय निजी चिकित्सक के यहां ले गए। सूचना देने के बाद भी राजस्व विभाग का किसी भी कर्मचारी ने मौके पर पहुंचना उचित नहीं समझा।
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news