Jaunpur News: लगातार हो रही बारिश से जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त

कहीं-कहीं भारी जल जमाव से बनी नारकीय स्थिति

नया सवेरा नेटवर्क

केराकत, जौनपुर। क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि से लेकर शुक्रवार को भी दिन में रुक रुक कर हुई बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो चला है। लोग बारिश को देखते हुए घर से बाहर निकलने से बचते हुए नजर आए। इस वर्षा से खरीफ के फसलों खासतौर  से धान की फसल के लिए लाभप्रद माना जा रहा है। वहीं जल निकासी के अभाव में जगह-जगह जल जमाव से लोगों को नारकीय स्थिति से गुजरने पर विवश होना पड़ रहा है। देखा जाय तो जौनपुर- केराकत मार्ग पर स्थित मुफ्तीगंज बाजार का पश्चिमी हिस्सा नाली के अभाव में सड़क पर भारी जल जमाव हो गया है। जिसके चलते लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना कर पड़ रहा है। इसी प्रकार मुर्तजाबाद खड़हर डगरे से आजाद नगर व शिवनगर मार्ग पर जगह जगह भारी गड्ढों में जलभराव से आवागमन में लोगों को एक बड़े जोखिम से दो चार  होना पड़ रहा है। इसी प्रकार  देवकली बेलांव मार्ग पर भी गड्ढे युक्त सड़क जलभराव होने से भारी कठिनाई का सामना करने पर लोग मजबूर हैं। इसी प्रकार केराकत नगर के कोतवाली चौराहे से रेलवे स्टेशन मार्ग पर भी गड्ढों मे बरसात का पानी भर जाने से नारकीय स्थिति बन गयी है।

9thAnniversary: बीएसए कार्यालय लेखा विभाग के एकाउंटेंट उमाकान्त वर्मा की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें